The Technical Advisory Committee of the World Health Organization on Tuesday reviewed the approval of the Indian Covid vaccine, Covaxin, for emergency use. The World Health Organisation (WHO) on Tuesday said "additional clarifications" are needed from Bharat Biotech regarding its Covid-19 vaccine 'Covaxin' for a final "risk-benefit assessment" before recommending the vaccine for emergency use.
World Health Organization की तकनीकी सलाहकार समिति ने मंगलवार को Covid19 के भारतीय Vaccine Covaxin को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने के लिए समीक्षा की। इस बैठक के दौरान टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई, ऐसे में वैक्सीन कोवैक्सीन को WHO से मंजूरी के लिए फिलहाल और इंतजार करना पड़ेगा। कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए Final 'Profit-Risk Assessment' करने के लिए भारत बायोटेक से 'Additional Explanation' मांगा. तकनीकी सलाहकार समूह अब अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक करेगा
#WHO #Covaxin #Vaccine #Covid19